भागलपुर, मई 19 -- बसंतपुर, एक संवाददाता। सुपौल और अररिया जिले को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गये है, जो एक बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है। बता दें कि वीरपुर नगर क्षेत्र का बसमतिया रोड जो सुपौल और अररिया जिले को जोड़ता है, जहां बसमतिया रोड स्थित हईया धार पुल के समीप एक बड़ा सा गढ्ढा बना हुआ है, जिससे एक बड़ी दुर्घटना होने की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय शशि गुप्ता ने बताया की लगभग 4-5 दिन से यह गढ्ढा बना है, कोई देखने वाला नही है। इस सड़क से सैकड़ों की संख्या में वाहन का आवागमन होता है। जिसमें छोटी गाड़ी से लेकर बड़ा ट्रक भी इस रास्ते से होकर गुजरता है। बावजूद इसके इस गड्ढे पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। अंतर जिला होने के कारण हजारों की संख्या लोग वीरपुर व बसमतिया जाते आते हैं। यह गढ्ढा धीरे-धीरे विशाल बनता जा रहा ...