सुपौल, अगस्त 4 -- वीरपुर, एक संवाददाता। सीमा सशस्त्र बल 45वीं वाहिनी मुख्यालय में रविवार को केंद्रीय विद्यालय के अध्यापकों की उपस्थिति में पौधारोपण किया गया। दरअसल, पर्यावरण संरक्षण के मजबूत संकल्प एवं दृष्टिकोण से हर साल की तरह इस वर्ष भी मुख्यालय से वाहिनी को नौ हजार पौध रोपन का लक्ष्य मिला है। इसी क्रम में वाहिनी मुख्यालय में रविवार को एक हजार पौधे लगाए गए। इनमें जिनमें मुख्यतः महोगनी, गुलमोहर, अमलतास एवं सागवान जैसे लाभकारी वृक्ष शामिल हैं। कार्यक्रम में जगदीश कुमार शर्मा कार्यवाहक कमांडेंट, प्रवीण कुमार कौशिक, हरजीत राव, सुमन सौरभ उप कमांडेंट, प्रिंसिपल केंद्रीय विद्यालय तथा शिक्षक समेत अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...