सुपौल, मई 26 -- किशनपुर (सुपौल), एक संवाददाता। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के आसनपुर कुपहा प्रशिक्षण केन्द्र में रविवार को पासिंग आउट परेड हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, एसएसबी के महानिदेशक अमित मोहन प्रसाद के अलावा विभिन्न प्रशिक्षण केंद्र के आईजी और डीआईजी मौजूद रहे। गृह राज्य मंत्री और एसएसबी के महानिदेशक ने वाहन में सवार होकर परेड में खड़े जवानों का निरीक्षण किया और सलामी ली। कार्यक्रम के दौरान सभी पासआउट 56 जवानों को संविधान और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि सीमाओं पर एसएसबी की सतर्क उपस्थिति राष्ट्र की संप्रभुता की रक्षा करती है। यह प्रशिक्षण जवानों को जिंदगी भर याद रहेगा। जिस जोश और मेहनत के साथ उन्होंने राष्ट की रक्षा के लिए तैयारी की है, वह सराहनीय है। मंत्री ने कहा क...