सुपौल, अक्टूबर 4 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। कोसी के कछार पर रेल-सुविधाओं के क्षेत्र में एक नई सुबह की शुरुआत होने जा रही है। इससे न केवल कोसी के लोग बल्कि मिथिलांचल के लोगों के उम्मीदों को भी पंख लगेंगे। दरअसल,लंबे इंतजार के बाद सीतामढ़ी-जयनगर-निर्मली रेल लाइन परियोजना को मंजूरी मिल गई है। इस परियोजना के शुरू होने से सीतामढ़ी, मधुबनी और सुपौल जिले के लोग सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे। इसके साथ ही तिरहुत और कोसी प्रमंडल के बीच आवागमन पहले से कहीं ज्यादा सुगम हो जाएगा। इस सपने को पंख देने में बिहार सरकार के कद्दावर काबीना मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव की महत्वपूर्ण भूमिका मानी जा रही है। बिहार सरकार में ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि रेल मंत्रालय ने उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया है। उन्होंने इस स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री न...