भागलपुर, अक्टूबर 7 -- सुपौल। निर्मली प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कोसी नदी के भीतरी हिस्सों में बसे पलार इलाकों में बाढ़ का असर अब घटने लगा है। इसी बीच मंगलवार को अंचलाधिकारी विजय प्रताप ने डगमारा पंचायत के सीकरहट्टा पलार सहित अन्य प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया।उन्होंने क्षेत्र की स्थिति का जायजा लिया और स्थानीय लोगों से हालचाल पूछा। निरीक्षण के दौरान अंचलाधिकारी के साथ आपदा मित्र की टीम भी मौजूद रही। टीम ने पलार क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति, राहत व्यवस्था और संभावित जोखिम वाले इलाकों का आकलन किया।अंचलाधिकारी ने बताया कि कोसी नदी का जलस्तर अब घट चुका है और अधिकांश इलाकों में स्थिति सामान्य है। घरों और आंगनों से पानी उतरने लगा है, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है।उन्होंने राजस्वकर्मियों और पंचायत प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि बाढ़ प्रभावि...