भागलपुर, मई 24 -- सुपौल । हिन्दुस्तान संवाददाता सात सूत्री मांगों के समर्थन में पांचवें दिन शनिवार को भी जिलेभर की आशा कार्यकर्ता हड़ताल पर रही। सदर अस्पताल परिसर में एकजुट होकर प्रदर्शन करते हुए आशा कार्यकर्ता की कार्यालय के बाहर पहुंची। वहां अपने मांगों के समर्थन में नारेबाजी की। इसके बाद आशा कार्यकर्ताओं का एक शिष्टमंडल मांगों का एक ज्ञापन सीएस को दिया। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही जिला संयुक्त का उषा सिंह ने बताया कि सीएस को मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के नाम का ज्ञापन दिया गया है। उसमें बकाया वेतन का अविलंब भुगतान करने, समझौते होके तहत बढ़े हुए मांग को लागू करने सहित अन्य मांगें शामिल हैं। इसके बाद प्रदर्शनकारी आशा कार्यकर्ता शहर में प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट गेट पर पहुंची। वहां भी मैं...