सुपौल, सितम्बर 30 -- जदिया, निज संवाददाता। क्षेत्र की मानगंज पूरब पंचायत के नहर रास्ते में पिछले 20 सितंबर की रात को एक सीएसपी संचालक से मारपीट कर हुई लूट का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है।इसकी जानकारी देते हुए त्रिवेणीगंज के एसडीपीओ विभाष कुमार ने जदिया थाना परिसर में आयोजित एक प्रेस वार्ता में बताया कि इस वारदात के तुरंत बाद पुलिस ने बदमाशों का पीछा कर उसी रात को इस घटना में प्रयुक्त बाइक को लावारिस हालत में बरामद कर लिया था।उधर वारदात की इस गंभीर घटना को देखते हुए सुपौल के एसपी शरथ आर एस ने इसके उद्भेदन के लिए एसडीपीओ श्री कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने सर्वप्रथम वारदात में बदमाशों की प्रयुक्त पल्सर बाइक के स्वामी जदिया थाना क्षेत्र के गुड़िया पंचायत अंतर्गत नवडीह निवासी रविंद्र कुमार सोमव...