सुपौल, सितम्बर 24 -- सरायगढ़, निज संवाददाता। सीएचसी भपटियाही में महिला डॉक्टर नहीं रहने के कारण प्रखंड क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेडीस डॉक्टर नहीं देने के कारण खासकर महिला मरीजों को काफी परेशानी होती है। इधर सरायगढ पंचायत के मुखिया प्रमिला देवी, लोकहा पंचायत के मुखिया महारानी देवी, ढोली पंचायत के मुखिया सरस्वती देवी, झिलाडुमरी पंचायत के मुखिया फुल कुमारी देवी, मुरली पंचायत के मुखिया हरिहर देवी, लालगंज पंचायत के मुखिया प्रभा यादव सहित अन्य पंचायत जनप्रतिनिधियों ने सांसद, विधायक और सिविल सर्जन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सीएचसी भपटियाही में लेडीस डॉक्टर पदस्थापित कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...