सुपौल, नवम्बर 19 -- किशनपुर, एक संवाददाता। किशनपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सीएचसी परिसर की बुधवार को अस्पताल प्रशासन की ओर से साफ-सफाई कराई गई। इसके बाद से अब मरीजों को वहां व्याप्त बदबू से राहत मिली है। बता दें कि आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने इस मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद ही अस्पताल प्रशासन हरकत में आया और पूरे परिसर की साफ-सफाई कराई। दरअसल, सोमवार को अस्पताल परिसर में बैठे मरीजों और उनके परिजनों ने दुर्गंध से परेशान होने की शिकायत की थी। मामला उजागर होते ही सीएचसी प्रशासन हरकत में आया और शौचालय सहित पूरे परिसर की त्वरित साफ-सफाई कराई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...