सुपौल, मई 27 -- छातापुर, एक प्रतिनिधि। सरकार और स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर छातापुर सीएसचसी कोरोना वैरिएंट को लेकर अलर्ट मोड में आ गया है। छातापुर सीएचसी प्रभारी डॉ. नवीन कुमार ने कहा की कोरोना की दस्तक एकबार से होने पर काफी जागरूकता बरती जा रही है। सर्दी-खांसी और सांस लेने की समस्या होने वाली मरीजों की कोरोना जांच भी सोमवार से जिला के निर्देश पर की जानी शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा की सीएचसी में अब तक कई जांच हुए लेकिन एक भी कोरोना मरीज नहीं मिले हैं। इसके बाबजूद आवश्यक जागरूकता रखी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...