सुपौल, सितम्बर 30 -- पिपरा, एक प्रतिनिधि। पट खुलते ही क्षेत्र के विभिन्न पूजा स्थलों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।दुर्गा जी की प्रतिमा के आगे धूप दीप प्रज्वलित कर लोगो ने शीश झुका कर परिवार के लिए मंगलकामना की।खासकर महिला श्रद्धालुओ की भीड़ आमदिनों की अपेक्षा ज्यादा रही। पिपरा प्रखंड क्षेत्र सहित थुमहा महेशपुर आनंदीपट्टी रतौली पथरा तुलापट्टी बसहा अमहा कटैया रामनगर श्यामनगर सहित अन्य पूजा स्थलों पर सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी। पिपरा स्थित दुर्गा मंदिर में बंगाली बिधि बिधान से की जाने वाली पूजा पद्धति को देखने बड़ी दूर दूर से लोगों के पहुंचने का सिलसिला लागतार जारी है।वही पूजा के अवसर कई स्थानों पर मनोरंजन के साथ मेले के आयोजन से अच्छी भीड़ उमड़ने लगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...