सुपौल, फरवरी 7 -- प्रतापगंज, निज प्रतिनिधि। श्रीपुर पंचायत के सितुहर में भैंगाधार बांध पर बदमाशों ने अरविंद कुमार रजक की निर्मम तरीके से हत्या कर दी। बदमाशों ने उसके सिर, चेहरा और पेट में गोली मार दी। जिस जगह बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया वह इलाका सुनसान है। गुरुवार की सुबह जब कुछ लोग मवेशी चराने भैंगाधार की तरफ गए तो देखा खून से लथपथ अरविंद का शव पड़ा है। इसके बाद अरविंद के परिजनों को घटना की जानकारी मिली। मृतक का भतीजा अंशु ने बताया कि चाचा हमेशा रात में लेट से घर आते थे। इसलिए हमलोग ज्यादा चिंतित नहीं हुए, लेकिन जब सुबह तक नहीं आये तब हमलोग उनके दोस्तों से पूछताछ की तो बताया कि अरविंद को रात 11 बजे तक सिमराही बाजार में एक मांसाहारी होटल में खाना खाते देखा गया था। इसी बीच गुरुवार की सुबह सितुहर गांव में भेंगाधार बांध के किनारे लहूलुहान श...