भागलपुर, जून 22 -- राघोपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के सिमराही वार्ड दो स्थित दीनदास टोला में शनिवार की रात एक घर के अलमीरा में रखे एक प्लास्टिक डिब्बा में रखे नौ ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। हालांकि मौके से एक तस्कर फरार हो गया। इस बाबत थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर दीनादास टोला वार्ड 2 निवासी अशोक कुमार यादव (32) के घर में रखे 13 पुड़िया में 9 ग्राम स्मैक को बरामद किया। हालांकि मौके से एक अन्य तस्कर रात के अंधेरा का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहा। कहा कि मौके से स्मैक को जब्त कर आरोपी तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। मौके पर सीओ सह मजिस्ट्रेट रश्मि प्रिया सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...