भागलपुर, जून 22 -- राघोपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के सिमराही वार्ड चार निवासी कैलाश कुमार दास ने बीएनएसएस के तहत एक जमीन का फैसला उसके पक्ष में होने के बावजूद आरोपियों द्वारा जबरन शुक्रवार देर रात छत ढलाई करने का आरोप लगाया है। इस बाबत उन्होंने थाना, अंचल, एसडीएम, डीएम सहित अन्य जगहों पर आवेदन भी दिया है। इस दौरान पीड़ित ने न्याय नहीं मिलने पर उक्त जमीन पर आत्मदाह करने की चेतावनी दी है। पीड़ित कैलाश कुमार दास ने बताया कि सिमराही में खाता 40, खेसरा 1002 रकवा 13 धुर 10 धुर की जमीन पर सिमराही निवासी पन्ना दास सहित अन्य लोगों के साथ विवाद चल रहा था। इसको लेकर बीते दिनों हुई सुनवाई में उसके पक्ष में धारा 163 बीएनएसएस के तहत फैसला उसके पक्ष में सुनाया गया। आरोप है कि बीते दिनों पन्ना दास सहित अन्य लोगों ने जबरन दीवार देकर पक्का निर्माण कार...