भागलपुर, दिसम्बर 8 -- राघोपुर, एक प्रतिनिधि राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के नगर पंचायत सिमराही वार्ड 11 स्थित रामपुर में रविवार की देर रात अचानक आग लग गई। आग उस वक्त लगी जब घर के सभी लोग खाना-पीना खाकर सोए थे। तेज लपटों के कारण घरवालों की नींद खुली और हो हल्ला किया। जब तक ग्रामीण और परिजन आग पर काबू पाते तब तक एक घर पूरी तरह राख की ढेर बन चुका था। घर में अनाज से लेकर कपड़ा और फर्नीचर भी था जो आग में स्वाहा हो गया। यहीं नहीं चार बकरी और एक गाय की झुलसने से मौत हो गई। घर में लोन और उधार को मिलाकर रखे 65 हजार कैश संहिता आना जरूरी सामान को निकालने के प्रयास में गृह स्वामी मो. इदरीश भी झुलसकर घायल हो गए। प्रीत परिवार के मुताबिक अगलगी में करीब दो लाख रुपए मूल्य से अधिक की संपति का नुकसान हुआ है। पीड़ित परिवार ने घटना की जानकारी राघोपुर सीओ और थाना को...