सुपौल, जनवरी 13 -- राघोपुर, एक प्रतिनिधि। राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के सिमराही में राष्ट्रीय युवा दिवस के पावन अवसर पर 12 जनवरी को सिमराही स्थित होटल रमेश में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर 'युवा संघ' नामक एक नए संगठन की औपचारिक स्थापना भी की गई, जिसका उद्देश्य समाज सेवा और युवाओं को सकारात्मक दिशा देना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुंदन जायसवाल ने की, जबकि मंच संचालन प्रशांत वर्मा ने की। कार्यक्रम में दीप प्रज्ज्वलन के साथ का शुभारंभ हुआ, जिसके बाद स्वामी विवेकानंद के विचारों और उनके व्यक्तित्व पर विस्तार से चर्चा की गई। मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. राम कुमार कर्ण और संत अमरजीत जी उपस्थित रहे। प्रो. राम कुमार कर्ण ने अपने संबोधन में युवाओं को स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। उ...