भागलपुर, जून 22 -- राघोपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के सिमराही में शनिवार को एक मेडिकल स्टोर में रखे एक बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया। इस बाबत थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सिमराही के एक मेडिकल स्टोर में छापेमारी की गई। इस दौरान मौके से 180 एमएल अंग्रेजी शराब बोतल समेत बरामद हुई। मौके से सिमराही वार्ड 8 निवासी अमित आनंद (40) को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है। बताया कि थाना क्षेत्र में शराब तस्करों और नशेबाजों को किसी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। लगातार छापेमारी अभियान जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...