भागलपुर, नवम्बर 10 -- राघोपुर, एक प्रतिनिधि राघोपुर प्रखंड क्षेत्र की नगर पंचायत सिमराही वार्ड 8 में सोमवार से नौ दिवसीय श्रीराम कथा कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम के शुभारंभ से पूर्व भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यह यात्रा श्रद्धा, भक्ति और उत्साह से परिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। कलश यात्रा का शुभारंभ राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी सिमराही से हुआ, जहां विधिवत पूजा-अर्चना के बाद सैकड़ों महिला-पुरुष श्रद्धालु सिर पर कलश लेकर शोभायात्रा में शामिल हुए। कलश यात्रा एनएच-27, जेपी चौक, एनएच-106, एफसीआई रोड होते हुए कथा स्थल तक पहुंची। पूरे मार्ग में जय श्रीराम और सीता राम के जयघोष से माहौल भक्तिमय हो गया। श्रीराम कथा समिति के सदस्य सचिन पंसारी ने हुए बताया कि श्रीराम कथा का शुभारंभ 10 नवंबर से होगा 18 नवंबर तक चलेगी। इस दौरान संत शिरोमणि मुरलीधरजी ...