सुपौल, फरवरी 28 -- राघोपुर। थाना क्षेत्र के गुलाबदास ठाकुरबाड़ी के पास बुधवार की शाम ट्रक और स्कॉर्पियो में टक्कर हो गई। हालांकि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। बताया जाता है कि सरायगढ़ की ओर से फारबिसगंज जा रहे एक स्कॉर्पियो को सामने ओवटेक करने के क्रम में ट्रक चालक ने साइड से ठोकर मार दी। थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि घटना को लेकर फिलहाल किसी तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है। जांच पड़ताल की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...