सुपौल, दिसम्बर 2 -- राघोपुर, एक प्रतिनिधि। राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के सिमराही स्थित लखीचंद्र साहू उच्च विद्यालय परिसर में करोड़ों रुपए की लागत से निर्मित स्कूल नशाखोरों का अड्डा बन गया है। जानकारी के अनुसार करीब आठ साल पहले इस स्कूल को बनाया गया था। इस स्कूल का कुछ निर्माण काम अधूरा रहने के कारण स्कूल के प्रधानाध्यापक द्वारा हैंडओवर नहीं लिया, जहां आज यह स्कूल नशा करने वालों का अड्डा बन गया है। स्कूल क्षतिग्रस्त भी हो गया। विद्यालय में लगे कई सामनों की चोरी भी हो गई। बताया जाता है कि इस निर्माणाधीन विद्यालय में असामाजिक तत्व के लोगों द्वारा इस स्कूल में विभिन्न प्रकार के नशे का अड्डा बना दिया गया है, जहां कई प्रकार के नशा उपयोग का सुई, कोडीन सिरप, शराब आदि जैसी दर्जनों बोतलें यहां बिखरी हैं। इस बाबत लखीचंद साहू हाय स्कूल के प्रधानाध्यापक अ...