भागलपुर, फरवरी 22 -- राघोपुर, एक संवाददाता।सिमराही में गुरुवार को जदयू जिला उपाध्यक्ष बैजनाथ प्रसाद के आवास पर एनडीए कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा नेता प्रो. बैद्यनाथ भगत ने की। इस दौरान आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विभिन्न कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की गई और खाका तैयार किया। भाजपा नेता भगत ने कहा कि एनडीए सरकार केंद्र और राज्य में बेहतर तरीके से आपसी सामंजस्य के साथ काम कर रही है। पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश एक नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ रहा है। हर क्षेत्र में देश मजबूत हो रहा है। लोकसभा चुनाव में एक भर एनडीए सरकार बनेगी। पीएम नरेन्द्र मोदी को पूरी दुनिया के लोग प्यार करते हैं। हर कोई उसकी कार्य क्षमता के कायल हैं। मौके पर जदयू महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष पूनम देवी, मनोज यादव, डॉ. कमल यादव, उम...