सुपौल, जनवरी 20 -- राघोपुर, एक प्रतिनिधि। राघोपुर थाना क्षेत्र के सिमराही बाजार स्थित दुर्गा मंदिर के समीप एनएच 27 के बगल में सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने एक किराना दुकान और पान मसाला स्टोर को निशाना बनाया। चोरों ने दुकान की दीवार तोड़कर लाखों रुपये का सामान और करीब 10 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए। इस घटना के बाद से स्थानीय व्यापारियों में दहशत का माहौल है और पुलिस गश्त पर सवाल उठने लगे हैं। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही राघोपुर पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है। इस बाबत पीड़ित दुकानदार दिलीप पूर्वे ने बताया कि मेरे दुकान सोमनाथ किराना स्टोर नामक दुकान से चोरों ने पीछे की दीवार तोड़कर लाखों रुपये का सामान और गल्ले में रखे 10 हजार रुपये नकद चुरा लिए। बताया कि घटना को लेकर राघोपुर थाना में आवेदन दिया है। वही बताया कि इस चोरी की घटना में चोरों ...