सुपौल, नवम्बर 23 -- राघोपुर, एक प्रतिनिधि। राघोपुर थाना क्षेत्र के सिमराही बाजार स्थित एक होटल में रविवार को सिमराही व्यापार संघ की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में व्यापार संघ के लोगों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि राघोपुर थाना क्षेत्र में लगातार हो रहे, चोरी,छिनतेई, डकैती, लूट ,जैसी घटना बढ़ गई है। जहां पुलिस द्वारा करवाई नही की जाती, । बैठक में राघोपुर थानाध्यक्ष को भी बुलाया गया। हो रही घटना को थानाध्यक्ष के सामने रखा। वहीं आक्रोशित लोगों ने थानाध्यक्ष को पुलिस गश्ति बढ़ाने और बाजार में दिनदहाड़े चोरी की घटना पर अंकुश लगाने को कहा। बताया कि अगर घटना नही रुकेंगी तो हमोलगों द्वारा बाजार बंद कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। गौरतलव हो कि हाल के हीं दिनों में सिमराही बाजार स्थित एक सर्राफ ज्वेलरी दुकान में करीब 30 लाख रुपए के आभूषण चोरी होने की घटना ...