सुपौल, अप्रैल 20 -- राघोपुर। सिमराही बाजार के एक निज होटल में रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई। इसमें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया गया। केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ताओं को 24 अप्रैल को मधुबनी जिले के बिंदेश्वर स्थान में होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र ऋषिदेव, राम कुमार राय, प्रो. बैद्यनाथ भगत, महेंद्र प्रसाद यादव, दिलीप सिंह, विनिता देवी, स्मृति कुमारी, प्रशांत वर्मा आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...