सुपौल, जुलाई 24 -- राघोपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के सिमराही बाजार में मंगलवार को उच्चकों में सड़क किनारे खड़ी एक बाइक की चोरी कर लिया। घटना सीसीटीवी में कैद हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना को लेकर पीड़ित सिमराही वार्ड 5 निवासी संतोष चौधरी ने बताया कि वह एक बाइक बीआर 50 एन 6987 लेकर सिमराही बाजार में कुछ सामान खरीदारी करने गया था। इस बीच वह दुकान के आगे बाइक खड़ी कर सामान खरीदारी करने चले गए। वापस लौटने पर मौके से बाइक गायब मिली। काफी खोजबीन के बावजूद बाइक का कुछ पता नहीं चल सका। थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि घटना को लेकर जांच-पड़ताल की जा रही है। आवेदन अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...