सुपौल, दिसम्बर 5 -- राघोपुर, एक प्रतिनिधि। राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के सिमराही बाजार में लंबे समय से जाम और अव्यवस्था का शिकार रहे सिमराही बाज़ार को आखिरकार अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए प्रशासन ने शुक्रवार को अभियान का आगाज किया। जिला पदाधिकारी के निर्देश पर शुरू किए गए इस अभियान ने बाज़ार के प्रमुख हिस्सों से अवैध कब्ज़ों को हटाकर, व्यापारियों और आम जनता को सख्त संदेश दिया है। अतिक्रमण हटाने निकली टीम का नेतृत्व नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी वीणा वैशाली, सीओ रश्मि प्रिया और बीडीओ सतेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से किया। सुबह करीब 9 बजे से शुरू हुआ यह अभियान बिना किसी रुकावट के दोपहर 2 बजे तक चला। अभियान के पहले दिन बुलडोजर का इस्तेमाल किया गया। सिमराही जेपी चौक से लेकर एनएच 27 के पूरब प्रतापगंज रोड तक सड़क के दोनों किनारों से जबरन और स्थ...