सुपौल, नवम्बर 13 -- राघोपुर, एक प्रतिनिधि। राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के सिमराही बाजार स्थित एनएच-27 और एनएच-106 के जेपी चौक पर बुधवार की शाम भीषण जाम लग गया। जो कि जाम की समस्या दोपहर से ही लगना शुरू हो गया था। जाम करीब चार घंटों लगा रहा। वही जाम में कोई एम्बुलेंस फंस गईं, जिनमें मरीजों को गंभीर स्थिति में अस्पताल ले जाया जा रहा था। जाम की स्थिति यह हो गई कि एनएच-27 के दरभंगा और फारबिसगंज दोनों ओर से आने-जाने वाले वाहन सिमराही बाजार के पास रेंगते नजर आए। एनएच-106 से आने वाले वाहन भी जाम में उलझ गए, जिससे चारों दिशाओं में यातायात पूरी तरह ठप पड़ गया। जाम के कारण सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन फंस गए। बस, ट्रक, ट्रैक्टर, निजी गाड़ियाँ और ऑटो चालकों को घंटों तक खड़े रहना पड़ा। कई यात्रियों को तो वाहन छोड़कर पैदल ही अपनी मंजिल की ओर बढ़ना पड़ा। जाम इतनी...