भागलपुर, सितम्बर 29 -- राघोपुर, प्रतिनिधि राघोपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत सिमराही एनएच 27 स्थित सार्वजानिक बड़ी दुर्गा मंदिर में भक्तो के हर मनोकामना को पूर्ण करती है। ऐसी मान्यता है कि जो भी भक्त सच्चे मन से मां के दरबार मे आया है, कभी खाली हाथ नहीं लौटा।इस सार्वजनिक बड़ी दुर्गा मंदिर के अतिप्राचीन होने के कारण इसकी प्रसिद्धियां भी दूर दूर तक फैली हुई है। जिसके कारण यहां आसपास के क्षेत्रों सहित दूर दराज के भक्त यहां पहुंचकर अपनी मन्नतें पूरी करते हैं। बताया जाता है कि यहां सामान्य दिनों में भी प्रतिदिन भक्तों की काफी भीड़ लगी रहती है। खास कर दशहरा के समय यहां आसपास के क्षेत्रों सहित अन्य जिले से भी हजारों भक्त अपनी मुराद लेकर मां के पास आते हैं। बताया जाता है कि मां ने भी कभी अपने भक्तों को निराश नहीं किया है। करीब 100 सो साल पु...