सुपौल, सितम्बर 27 -- राघोपुर, एक प्रतिनिधि। राघोपुर प्रखंड की नगर पंचायत सिमराही में सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी आराधना ने नगर कार्यपालक पदाधिकारी वीणा वैशाली के खिलाफ राघोपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि वीणा वैशाली ने 24 सितंबर को कार्यालय में उनके साथ मारपीट की और गाली-गलौज की। आवेदन में कहा गया है कि वीणा वैशाली भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और उन्होंने कई बार विभागीय आदेशों की अनदेखी की है। साथ ही उन्होंने कर्मचारियों को धमकाया और उनके वेतन और पीएफ भुगतान में भी अनियमितता बरती है। इस बाबत थानाध्य्क्ष अमित कुमार ने बताया कि स्वच्छता पदाधिकारी आराधना के आवेदन के आधार पर कार्रवाई के लिए पुलिस जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...