भागलपुर, सितम्बर 12 -- राघोपुर, एक प्रतिनिधि। जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के सिमराही में गुरुवार दोपहर नहाने के क्रम में नहर में डूबी दोनों बालिका का शव शुक्रवार को बरामद हुआ। एनडीआरएफ के गोताखोंरों ने रेस्क्यू कर शुक्रवार को दोनों लड़कियों के शव को बरामद किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना सिमराही नगर पंचायत के वार्ड 15 स्थित गम्हरिया उपशाखा नहर की है। मृतका की पहचान वार्ड 15 के ही कुलानंद सादा की सात वर्षीय पुत्री राधिका कुमारी उर्फ नैना और संतोष सादा की 10 वर्षीय पुत्री पुष्पा कुमारी उर्फ काजल के रूप मे हुई है। बताया जाता है कि दोनों लड़की गुरुवार दोपहर गम्हरिया उपशाखा नहर में नहाने गई थी। नहाने के दौरान राधिका का पैर फिसल गया और वह गहरे में पानी में चली गई। उसको डूबता देख पुष्पा ने जान जोखिम में डालकर ...