सुपौल, जनवरी 16 -- किशनपुर, एक संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत नौआबाखर पंचायत के ग्राम सिमराहा वार्ड एक में गुरुवार शाम करीब छह बजे दो पक्षों के बीच मामूली बात को लेकर शुरू हुए विवाद ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। दुकान में सामान लाने के क्रम में प्रथम पक्ष और दुकान के बगल स्थित घर के युवकों के बीच विवाद शुरू हो गया। थोड़ी ही देर में दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे चलने लगे। घटना में 10 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में लोगों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पहले पक्ष में इंद्रजीत यादव, मनोज यादव, रूपेश यादव, अरूणा यादव ,राहुल यादव, और संजय यादव गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। सभी के सिर फटने के साथ-साथ शरीर पर भी कई जगह गंभीर चोटें आई हैं। स्थिति नाजुक देखते हुए स्थानीय प्राथमिक उपचार के बाद सभी को सदर अस्पताल सुपौल रेफर ...