सुपौल, अक्टूबर 5 -- वीरपुर, एक संवाददाता। कोसी के जल अधिग्रहण क्षेत्र नेपाल प्रभाग बराह क्षेत्र मे पानी घटने से थोड़ी राहत महसूस की जा रही है पर बारिश अब भी पूरी तरह से रुकी नहीं है। रुक रुक कर बारिश हो रही है। जल स्तर बढ़ने से नदी पूर्वी कोसी तटबंध के कई सपर 0,68, 2,80, 5,30 10,16,98, 19,20 pr नदी दबाब बना रही है, पूर्वी कोसी तटबंध के 2,80 किलोमीटर सपर के पास सिपेज़ क़ो रोकने के लिए बेल बना दिया गया है। कार्यपालक अभियंता नवीन रजक की अगुवाई मे अभियंताओं की टीम हर सपर पर बारीकी से नजर रख रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...