भागलपुर, मई 26 -- बलुआ बाजार, एक संवाददाता। ठूठी पंचायत के 72 आरडी मेन केनाल के पास डायवर्सन की मरम्मत करा दी गई है। इससे लोगों को आवागमन में सुविधा हो रही है। डायवर्सन में बने खतरनाक रेनकट से संबंधित खबर को हिन्दुस्तान ने 24 मई के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर प्रकाशित होते ही सिंचाई प्रमंडल वीरपुर हरकत में आई और स्थल पर पहुंच कर रेनकट की मरम्मत कराई। कार्यपालक अभियंता राजेश कुमार ने बताया कि बारिश से क्षतिग्रस्त डायवर्सन में मिट्टी डालकर भर दिया गया है। ग्रामीणों की माने तो कुछ दिन बाद मानसून दस्तक देगा। अगर विभाग समय के अनुकूल डायवर्सन को ठीक नहीं करता तो कभी भी सम्पर्क सेवा बाधित हो जाती और इसका खामयाजा आमलोगों को भुगतना पड़ता। बताया जाता है कि एक साल पहले सुरसर नदी पर बने पुलिया ध्वस्त होने के बाद करोड़ों की राशि खर्च कर डा...