भागलपुर, मई 18 -- त्रिवेणीगंज। पुलिस ने सूचना के आधार पर शनिवार की संध्या थाना क्षेत्र के लतौना दक्षिण पंचायत के मटकुरिया वार्ड 5 में छापेमारी कर एक महिला शराब कारोबारी के घर से साढ़े सोलह लीटर देसी चुलाई शराब बरामद किया है। थानाध्यक्ष राम सेवक रावत ने बताया कि छापेमारी की भनक लगते ही कारोबारी महिला मौके से फरार हो गई, जिसके विरुद्ध थाने में केस दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...