सुपौल, जुलाई 24 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के व्यापार संघ सभा भवन में बुधवार को आयोजित सावन मेले में राजस्थानी संस्कृति की झलक दिखी। पारंपरिक परिधानों में सावन की उमंगों के बीच महिलाएं गीत, संगीत और नृत्य का खूब आनंद उठायी। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति की सुपौल शाखा द्वारा आयोजित इस मेले का शुभारंभ अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्रीति कुमारी ने किया। इसके बाद शाखा के पदाधिकारी और सदस्यों ने अतिथियों को सम्मानित भी किया। उद्घाटन सत्र के बाद छोटे-छोटे बच्चों के अलावा शाखा की महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इसमें नवयुवतियों द्वारा राजस्थानी परिधानों में एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी जिसे देखकर उपस्थित लोग मंत्रमुग्ध हो गये। इस अवसर पर अनुमंडल लोक शिकायत निवारा पदाधिकारी ने समिति की इस पहल की सराहना क...