सुपौल, अगस्त 12 -- त्रिवेणीगंज, निज प्रतिनिधि। सावन खत्म होते त्रिवेणीगंज के मनरेगा कार्यालय में सोमवार को न तो कोई काम हुआ और न ही योजनाओं की समीक्षा ही। पूरे दिन कार्यालय में काम के बजाय 'मटन भोज ' चलता रहा। सरकारी दफ्तर में ही आधा दर्जन खस्सी की बलि देकर जमकर मटन भोज का आयोजन किया गया। इस भोज में अधिकारी, कर्मचारी और कुछ खास मेहमानों ने छंककर भोज का आनंद लिया। आलम यह था कि कार्यालय परिसर में दोपहर तीन बजे के बाद से ही मटन की खुश्बू हवा में तैरने लगी थी। सूत्रों के अनुसार यह भोज अधिकारियों और कर्मचारियों के आपसी चंदे से किया गया था। मजे की बात तो यह रही कि इस आयोजन को इतना गोपनीय रखा गया कि बाहरी लोगों को कार्यालय से भी दूर रखा गया था। इधर, जानकारी लीक होते ही राजद जिला उपाध्यक्ष बसंत यादव, अखिलेश कुमार, नीतीश कुमार, सुमन कुमार सिंह उर्...