सुपौल, अगस्त 12 -- प्रतापगंज, निज प्रतिनिधि। सामाजिक कार्यकर्ता व सार्वजनिक दुर्गा मंदिर प्रतापगंज बाजार के अध्यक्ष यदुनंदन लहोटिया का रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। वे लगभग 78 वर्ष के थे। उन्होंने मेडिकल कॉलेज मधेपुरा में रविवार शाम करीब चार बजे अंतिम सांस ली। मृतक का पार्थिव शरीर रविवार रात आठ बजे निज निवास लाया गया। पार्थिव शरीर के घर आते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वे सामाजिक और धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ कर भाग लिया करते थे। उनकी लोकप्रियता का आलम यह रहा कि सोमवार को उनकी अंतिम यात्रा में महिला-पुरुष की भारी भीड़ उमड़ गई। उनकी अंतिम यात्रा ट्रैक्टर पर उनके पार्थिव शरीर को सजाकर गाजे-बाजे और भजनों के साथ निकाली गई, जो बाजार, दुर्गा मंदिर और अस्पताल तक का भ्रमण कर उनके निवास के करीब हीं दाह संस्कार स्थल लाया गया। पारिवारिक सूत्रों ...