सुपौल, नवम्बर 10 -- किशनपुर, एक संवाददाता। विधान सभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान को लेकर प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ पिंकी कुमारी ने बताया कि आज होने वाले मतदान को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। जहां मतदान को लेकर बताया गया कि प्रखंड के अंदर सभी बूथों पर मतदाताओं के लिए सभी 137 बूथों पर स्वच्छ पेय जल की व्यवस्था की गई है। बताया कि मतदान सुबह सात बजे से शाम कि 06 बजे तक चलेगा। इसके लिए प्रशासन की ओर से सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। जहां उक्त मतदान केंद्र पर 1,14, 886 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। वहीं वैसे मतदाता जो मतदान केंद्र तक पहुंचने में असमर्थ थे। उन लोगों वोटिंग करवा लिया गया है। कहा कि 1, 14, 886 मतदाता में पुरुष 60212 मतदाता, 54672 महिला मतदाता तथा थर्ड जेंडर के दो मतदाता सामिल है। कोसी नदी के अंदर पांच बूथ ...