सुपौल, नवम्बर 13 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के बकौर बिजलपुर में गुरुवार दोपहर बार सामान खरीदने को लेकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। इसमें एक व्यक्ति की जान चली गई। मृतक की पहचान बिजलपुर वार्ड 7 निवासी भैयाराम सादा(59) के रूप में हुई। मौत के बाद गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस पूरे घटनाक्रम पर नजर रखी हुई है। मृतक का भतीजा अरविंद सादा ने बताया कि घरेलु सामान लाने के लिए वह अपने भांजा को दुकान पर भेजा था। इतने में नूनूलाल का परिवार लाठी-डंडा लेकर निकल गया और गाली-गलौल करने लगा। उसक कहना था कि सामान मेरे दुकान से लिया करो। इसका विरोध करने पर उनलोगों ने सभी लोगों पर लाठी-डंडा से अचानक से हमला कर दिए। अंधाधुंध पिटाई से उसके चाचा भैयाराम सादा की मौत हो गई। इसके बाद व...