सुपौल, दिसम्बर 3 -- सुपौल, एक प्रतिनिधि। जिला कांग्रेस कमेटी सुपौल के कार्यालय में पूर्व राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की 141वीं जयंती मनाई गई। इस मौके पर सुपौल से महागठबंधन के पूर्व प्रत्याशी मिन्नत रहमानी के संयोजन में कांग्रेसियों ने डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। मौके पर मिन्नत रहमानी ने कहा कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद का जीवन त्याग, सादगी, दृढ़ संकल्प और राष्ट्रीय एकता के प्रति समर्पण का प्रतीक रहा है। स्वतंत्रता संग्राम से लेकर भारतीय गणराज्य की नींव रखने तक उनका योगदान अविस्मरणीय है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन में डॉ. प्रसाद की ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा आज भी पीढ़ियों को प्रेरित करती है। भारत के संविधान के निर्माण काल में उनकी दूरदर्शिता और नेतृत्व क्षमता ने देश को मजबूत लोकतांत्रिक ढांचा प्...