भागलपुर, सितम्बर 22 -- सरायगढ़, निज संवाददाता कृषि विभाग द्वारा सातवीं लघु सिंचाई गणना का कार्य सातवीं सेंसर ऐप के माध्यम से प्रारंभ किया गया है। बताया जाता है कि सातवीं लघु सिंचाई गणना में गणना कार्य करने और दूसरी जल निकायों की गणना के लिए पांच किसान सलाहकार को प्रतिनियुक्ति किया गया है। जिसमें किसान सलाहकार अरविंद कुमार, चंदन कुमार सिंह, राजेश कुमार, श्याम कुमार भारती, देवेंद्र भारती शामिल है। प्रत्येक सलाहकार को 7 या 8 राजस्व गांव के लिए सातवीं लघु सिंचाई गणना को लेकर प्रतिनिधित्व किया गया है। इसमें पर्यवेक्षक के रूप में कृषि समन्वयक, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी द्वारा किया जा रहा है। सातवीं लघु सिंचाई गणना कार्य में किसानों से पता कर बोरिंग की स्थिति का जायजा लेकर जिस खेसरा में बोरिंग रहता है। वहां जाकर जीपीएस...