सुपौल, नवम्बर 13 -- राघोपुर, एक प्रतिनिधि। राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के नगर पंचायत सिमराही वार्ड 3 स्थित करजाइन रोड एनएच 106 के किनारे बुधवार की शाम हो रहे साइन बोर्ड के काम को लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा चला। वार्ड पार्षद ने काम रुकवा दिया। इस बाबत वार्ड तीन के पार्षद सतीश कुमार ने बताया कि सिमराही नगर पंचायत के एनएच-106 रोड के किनारे गड्ढा खुदाई का काम किया जा रहा था। इसकी सूचना कुछ लोगों ने दी थी। उन्होंने कहा कि जब हम वहां पहुंचे और काम कर रहे मजदूर से जानकारी ली तो बताया कि यहां साइन बोर्ड लगाने का काम चल रहा है। बताया कि जब मजदूर से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि हमलोग बाहर से आए हुए हैं। मेरा घर सासाराम है। वहीं इस काम करवा रहे ठीकेदार का नाम बताने से इनकार कर दिया। बताया कि ये किए जा रहे काम अवैध है। पार्षद ने उनलोगों को बताया कि वह ...