सुपौल, नवम्बर 22 -- किशनपुर, एक संवाददाता। सहरसा से इंटर की सेंटअप परीक्षा देकर बाइक से लौट रहे पिता और पुत्री शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। किशनपुर थाना क्षेत्र के घटना मलाढ के पास हुई। जहां सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। घायल किशोर मंडल और उनकी पुत्री काजल कुमारी फुलवरिया वार्ड 12 के रहने वाले हैं। हादसे में दोनों को सिर और हाथ में चोट आई है। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की रफ्तार काफी तेज थी, जिससे टक्कर इतनी जोरदार लगी कि दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...