सुपौल, दिसम्बर 5 -- सुपौल, नवीन कुमार। बकाया बिल वसूली के लिए एनबीपीडीसीएल ने सख्त रूख अपनाया है। इसके तहत सहरसा सर्किल(सुपौल, सहरसा व मधेपुा) के सभी सहायक विद्युत अभियंताओं को प्रतिदिन 1 लाख रुपये वसूली का लक्ष्य दिया गया है। निर्धारित लक्ष्य पूरा नहीं करने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी। इसके लिए विद्युत अधीक्षण अभियंता मुख्यालय को विस्तृत रिपोर्ट भेजेंगे। सभी सहायक अभियंता को प्रतिदिन 20 बकायेदार उपभोक्ताओं से पांच-पांच हजार रुपये की वसूली करनी होगी। विभागीय अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि बकाया चाहे जितना पुराना या बड़ा हो, हर हाल में वसूली करनी है। सहरसा सर्किल में 50 हजार से अधिक बकाया वाले उपभोक्ताओं की संख्या 780 है। इनपर कुमल 7 करोड़ 88 लाख रुपया से अधिक बकाया है। विद्युत आपूर्ति अंचल सहरसा के व...