सुपौल, दिसम्बर 2 -- भीमपुर, एक संवाददाता। थानाक्षेत्र के भीमपुर पंचायत स्थित वार्ड नंबर आठ में सोमवार को एक 26 वर्षीया विवाहिता की संदेहास्पद अवस्था में मौत हो जाने का मामला सामने आया है। जहां भीमपुर थाना के समीप हुई इस घटना को लेकर मृतका के पिता ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर ससुराल पक्ष के लोगों पर जहर पिलाकर हत्या का आरोप लगाया है। वहीं भीमपुर पुलिस ने प्राप्त आवेदन के आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम में भेज मृतका के पति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है। दिए आवेदन में मृतका के पिता जयप्रकाश साह ने बताया है कि उनकी पुत्री रूबी देवी को प्रेमजाल में फंसाकर पड़ोस के ही सुनील कामैत नामक युवक ने शादी रचा ली। बताया कि शादी के छह माह बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने एस एच 91 किनारे की दो कट्ठा जमीन दहेज के रूप में देने ...