सुपौल, नवम्बर 7 -- त्रिवेणीगंज। सर्दी के दस्तक देते ही बाजार में गर्म कपडे़ की खरीदारी बढ़ गई है। बाजार से लेकर शहर के चौक-चौराहो और बस स्टैंड के पास सड़क किनारे रजाई, कंबल और ऊनी चादरों की दुकानें सज गई है। हर रोज शहर के आसपास के गांव से लोग खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं बाजार में भी गर्म कपड़ों की बिक्री हो रही है। लोग सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़ों की खरीदारी में जुट गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...