सुपौल, दिसम्बर 3 -- सरायगढ़, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के मुरली पंचायत के वार्ड 6 में मंगलवार की रात करीब 12 में घूरा से प्रेम सरदार उर्फ पप्पू सरदार के फूस व टीना के घर में आग लगने के कारण उसकी पुत्री और पुत्र के आग में झुलस कर मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात में प्रेम सरदार उर्फ पप्पू सरदार के घर में घुरा से आग लग गई। जिसमें इसका एक फुस व टीना का घर और घर मे रखे अनाज, कपड़ा, बर्तन एक बाइक सहित अन्य सामग्री जल का राख हो गयी। वहीं उसके घर में सो रही 14 वर्षीय पुत्री पुत्री साक्षी कुमारी और 9 वर्षीय पुत्र मानव सरदार की आग में झुलसने से मौत हो गई। घटना के संबंध बताया जा रहा है कि प्रेम सरदार उर्फ पप्पू सरदार की पुत्री साक्षी कुमारी और पुत्र मानव सरदार घर में रखे बाइक के बगल में सोए हुए थे। बाइक में आग लगने ...