सुपौल, जनवरी 30 -- सरायगढ़, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के सरायगढ़ रेलवे स्टेशन पर यात्री विश्रामालय नहीं रहने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सरायगढ़ रेलवे स्टेशन पर रात के करीब तीन बजे से ही शाम तक ट्रेन का परिचालन होता है। लेकिन यात्री विश्रामालय नहीं होने के कारण यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर खुले शेड में बैठने की मजबूरी बनी हुई रहती है। खासकर ठंड के मौसम में रात को ट्रेन पकड़ने वाले यात्री और रात में ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों को खुले शेड में बैठने की मजबूरी बनी हुई रहती है। सरायगढ़ रेलवे स्टेशन पर ठंड से बचाव को लेकर रेल प्रशासन द्वारा कोई भी व्यवस्था नहीं की गई है। सरायगढ़ रेलवे स्टेशन पर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं है। इतना ही नहीं स्टेशन पर लोगों को पीने के लिए लगे नल 10 माह से अधिक समय से खराब होने...