सुपौल, जनवरी 15 -- सरायगढ़, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र की बनैनिया पंचायत के वार्ड नौ निवासी मो. शकील की पत्नी रहमती बेगम (35) की बुधवार रात करीब 10 बजे संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मो. शकील साल 2011 में बनैनिया पंचायत से बाढ़ में विस्थापित होकर सरायगढ़ पंचायत के झाझा गांव के पास पूर्वी कोसी तटबंध के 37 किलोमीटर स्पर पर घर बनाकर रह रहे थे। बुधवार रात में उनकी पत्नी रहमती बेगम की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची भपटियाही पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया। इसके बाद फॉरेंसिक टीम घटना की जांच कर रही है। इस बाबत भपटियाही थानाध्यक्ष प्रजेश कुमार दुबे ने बताया कि मृतका रहमती बेगम के पिता लालगंज पंचायत निवासी मो. कासिम ने भपटियाही थाना में आवेदन देकर कहा है कि उनकी पुत्...