सुपौल, नवम्बर 17 -- सरायगढ़, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के सरायगढ़ जंक्शन के बगल में मां भगवती मंदिर के प्रांगण में सद्गुरु महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज के सुपौल के जिला संतमत सत्संग का 33 वा वार्षिक अधिवेशन 18 एवं 19 नवंबर को दो दिवसीय 33 वा वार्षिक अधिवेशन मनाया जाएगा। इस मौके पर सत्संग अधिवेशन में आचार्य पूज्यपाद महर्षि चतुरानंद जी महाराज, स्वामी रासनंद बाबा, सत्यनारायण बाबा सहित अन्य साधु महात्माओं द्वारा सत्संग प्रवचन दिया जाएगा। इस मौके पर संतमत सत्संग कमेटी के अध्यक्ष रामचंद्र साह, महामंत्री रामविलास साह, कोषाध्यक्ष जगरनाथ गुप्ता, उपाध्यक्ष शिवानंद, कार्यालय मंत्री प्रदीप कुमार, सहायक मंत्री महेंद्र साह, लक्ष्मण मंडल, सत्यनारायण दास, पैक्स अध्यक्ष बैद्यनाथ यादव बद्रीनारायण यादव, राज नारायण गुप्ता, मखन साह सहित अन्य सत्संग प्रेमी ...